
उज्जैन. मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सालभर की गतिविधियों पर मंथन के लिए उज्जैन में तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत उज्जैन में 19 से 21 फरवरी तक रहेंगे। इन तीन दिनों में संघ प्रमुख, प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वर्षभर की गतिविधियों पर मंथन करेंगे साथ ही नए साल में संघ के नए लक्ष्य तय करेंगे।
संघ की बैठक के बारे में माना जा रहा है तीन दिनों में एक दिन बीजेपी सरकार के कामकाज की भी समीक्षा की जावेगी। इस बैठक को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ की बैठक 3 दिन उज्जैन में होने की तारीख भी तय हो चुकी है। तारीख तय होने के बाद अब प्रांत बैठकें और अन्य कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
इन तीन दिन में कब कौनसी बैठक होगी और उन बैठकों मेंकौनसे पदाधिकारीय शामिल होंगे उसकी सूची तैयार करने के लिए मंथन किया जा रहा है। संघ की बैठकों का आयोजन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पास माधव सेवा न्यास परिसर में किया जा सकता है।
Published on:
03 Jan 2022 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
